मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 50 दिन पूरे, जावड़ेकर ने पेश किया रिपोर्ट कार्ड

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) केंद्र में मोदी सरकार ने 21 जुलाई को दूसरे कार्यकाल के 50 दिन पूरे कर लिए हैं। इस दौरान सोमवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 50 दिनों की रिपोर्ट पेश की । मोदी सरकार 2.0 ने अपने पहले 50 दिनों में सबका
 

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट) केंद्र में मोदी सरकार ने 21 जुलाई को दूसरे कार्यकाल के 50 दिन पूरे कर लिए हैं। इस दौरान सोमवार को केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 50 दिनों की रिपोर्ट पेश की ।

मोदी सरकार 2.0 ने अपने पहले 50 दिनों में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र के तहत देश के हर वर्ग, हर क्षेत्र के विकास के लिए तीव्र गति से काम किया है। मोदी सरकार ने पिछले 50 दिनों के भीतर गांव, गरीब और किसान से लेकर उद्यमियों और श्रम सुधारों की दिशा में काम किया है।

प्रकाश जावडेकर ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के 50 दिनों की रिपोर्ट कार्ड जारी करते हुए ये जानकारियां दी-

·       लागत से  50 फीसदी ज्यादा किसानों को मिलने लगा है

·       मजदूरों के लिए चार कोड लाने का फैसला हुआ

·       सेना के जवान और पुलिस के शहीदों के बेटे-बेटियों की छात्रवृति बढ़ाई

·       सेना के अनेक वर्गों के साथ न्याय किया है

·      स्टार्ट अप के लिए टीवी चैनल शुरू होगा

·       निवेश के विशेष प्रावधान

·       आज चंद्रयान 2 निकलेगा निश्चित सफल होगा

·       जम्मू कश्मीर में मजबूती से काम हुआ है और अलगाववादियों को अलग-थलग कर दिया है।

·      मानव सहित अपना गगनयान भी जाएगा

·       100 लाख करोड़ का निवेश सड़क बिजली पानी में होगा

·       हर घर तक जल की व्यवस्था होगी

·       करप्शन के आरोपी अधिकारियों को नियम 56 के तहत सेवा से हटा दिया गया है।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost