घर में घुसकर 8 दिन की जुड़वा बच्चियों को उठा ले गए बंदर, एक की दर्दनाक मौत

तमिलनाडु के तंजावुर में एक दिलदहला देने वाली धटना सामने आई है। यहां तंजावुर के एक घर में बंदरों का समूह घुस आया और 8 दिन की दो जुड़वा बच्चियों को उठा ले गया। 
काफी कोशिशों के बाद एक बच्ची को बचा लिया गया, लेकिन एक आठ दिन के नवजात की मौत हो गई।
 
 

तंजावुर (उत्तराखंड पोस्ट) तमिलनाडु के तंजावुर में एक दिलदहला देने वाली धटना सामने आई है। यहां तंजावुर के एक घर में बंदरों का समूह घुस आया और 8 दिन की दो जुड़वा बच्चियों को उठा ले गया। 
काफी कोशिशों के बाद एक बच्ची को बचा लिया गया, लेकिन एक आठ दिन के नवजात की मौत हो गई।

बुवनेश्वरी नाम की महिला ने 8 दिन पहले ही दो जुड़वा बच्चियों को जन्म दिया था। बुवनेश्वरी ने बताया कि शनिवार को दोनों बच्चे घर के अंदर सो रहे थे। शनिवार को दोनों बच्चे घर के अंदर सो रहे थे। इसी दौरान बंदरों का एक समूह छत की टाइलें हटाकर घर में घुस आया और बच्चों को उठा ले गया।
घटना वाले दिन जब वह काम करके घर लौटीं तो वह छत पर बंदरों को देखकर चिल्लाने लगीं। महिला की आवाज सुनकर पड़ोसी आ गए। एक बच्ची छत पर मिली लेकिन दूसरी बच्ची का कहीं पता नहीं चला।
काफी तलाशी के बाद भी दूसरी बच्ची का पता नहीं चल सका। कुछ समय बाद, पास की पानी की टंकी के पास एक और लड़की का शव मिला।आनन-फानन में मेडिकल टीम ने बच्ची की जांच की। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।