उत्तर भारत में मानसून का काउंटडाउन शुरू, कई राज्यों में बारिश, गर्मी से मिलेगी राहत

मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में 23 और 24 जून को कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। मतलब उत्तराखंड के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) भीषण गर्मी से बेहाल लोगों के लिए राहत भरी खबर है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि अगले 4 से 5 दिनों के दौरान दिल्ली, यूपी, पंजाब और हरियाणा सहित देश के ज्यादातर राज्यों में लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। दक्षिण-पश्चिम मानसून उत्तर की ओर बढ़ रहा है।

उत्तराखंड में दो दिन भारी बारिश होगी
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में 23 और 24 जून को कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान है। मतलब उत्तराखंड के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है।
मौसम विभाग के अनुसार मानसून अगले तीन से चार दिनों में बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों, झारखंड, ओडिशा और बंगाल के अधिकांश इलाकों तक पहुंच जाएगा। असम और बिहार में अलग-अलग चक्रवात की स्थिति बन रही है जिसके कारण इनसे सटे इलाकों में तेज बारिश हो सकती है। बिहार के कुछ इलाकों में 20 से 24 जून तक भारी बारिश का अनुमान है। वहीं बंगाल, बिहार और झारखंड के अधिकांश इलाकों में मानसून के प्रभाव से हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं तेज बारिश होगी।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के आंकड़ों के अनुसार, इस मानसून में देश में सामान्य से 17 प्रतिशत कम बारिश हुई है. एक से 20 जून के बीच 77 मिमी वर्षा हुई, जबकि सामान्य वर्षा 92.8 मिमी होती है।