टमाटर के दामों में लगी आग, अब यहां सरकार बेचेगी 40 रुपये किलो

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट)टमाटर की लगातार बढ़ती क़ीमत के चलते केंद्र सरकार ने दिल्ली में सभी मदर डेयरी की दुकानों पर टमाटर 40 रुपये प्रति किलो की दर से बेचने का फ़ैसला किया गया है। दरअसल बारिश के कारण सप्लाई बाधित होने से दिल्ली और आसपास के इलाकों में खुदरा बाजारों में टमाटर की कीमत 60
 

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट)टमाटर की लगातार बढ़ती क़ीमत के चलते केंद्र सरकार ने दिल्ली में सभी मदर डेयरी की दुकानों पर टमाटर 40 रुपये प्रति किलो की दर से बेचने का फ़ैसला किया गया है।

दरअसल बारिश के कारण सप्लाई बाधित होने से दिल्ली और आसपास के इलाकों में खुदरा बाजारों में टमाटर की कीमत 60 से 80 रुपये किलो तक पहुंच गई है।टमाटर की बढ़ती कीमतों पर अंकुश लगाने के इरादे से केंद्र ने राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सरकारी कंपनी मदर डेयरी से टमाटर की उपलब्धता बढ़ाने और इसे 40 रुपये किलो के भाव पर बेचने को कहा।

बागवानी विभाग ने यह संकेत दिया कि यह स्थिति केवल कुछ समय के लिए है और जल्दी ही आपूर्ति बढ़ने के साथ स्थिति सामान्य हो जाएगी।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करें https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost