मां ने तीन बच्चों को जहर पिलाने के बाद खुद भी पीया, मां और 3 माह के बच्चे की मौत
झालावाड़ (उत्तराखंड पोस्ट) राजस्थान के झालावाड़ जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां ने अपने तीन बच्चों को जहरीला पदार्थ पिला दिया और उसके बाद खुद भी पी लिया। इस घटना में महिला और एक बच्चे की मौत हो गई है, वहीं दो बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।
मामला उन्हेल थाना क्षेत्र के हजरिया कंजर डेरे का है।जानकारी के अनुसार, मृतका सुमित्रा बाई के पति की कुछ समय पहले ही मौत हो गई थी। उसके बाद वह अपने तीन बच्चों के साथ झोपड़ी में अकेले रहती थी। मंगलवार को महिला ने अपने तीन बच्चों को जहर देकर खुद भी जहर पी लिया, जिससे उसकी और तीन माह के बच्चे की मौत हो गई।
फिलहाल घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक तौर पर आर्थिक तंगी और अन्य परेशानियों के चलते महिला के द्वारा यह आत्मघाती कदम उठाए जाने की संभावना जताई जा रही है।