नरेंद्र मोदी ने ली पीएम पद की शपथ, तीसरी बार बने PM

 
 

नई दिल्ली ( उत्तराखंड पोस्ट)  देश में नरेंद्र मोदी ने आज तीसरी बार पीएम पद की शपथ ले ली है। शपथ ग्रहण समारोह में कई वैश्विक नेता भी भारत पहुंचे हैं।

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें यहां राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

 

बता दें कि पंडित जवाहर लाल नेहरू के बाद नरेंद्र मोदी दूसरे नेता हैं , जिन्होनें तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली है। PM मोदी से पहले पंडित जवाहरलाल नेहरू ने  लगातार तीन बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। वहीं उनके साथ कई मंत्री भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली ।