तीसरी बार पीएम बनेंगे नरेंद्र मोदी, उत्तराखंड की पाचों सीट बड़े मार्जिन से जीतेंगे: धामी
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को दावा किया कि देश में एक बार फिर से मोदी सरकार बनने जा रही है औऱ नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं।
धामी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान मैने कई राज्यों में चुनाव प्रचार किया और मैं ये दावे के साथ कह सकता हूं जनता चाहती है मोदी जी तीसरी बार पीएम बनें। धामी ने कहा कि मैंने दिल्ली उत्तराखंड यूपी राजस्थान हिमाचल और पंजाब में प्रचार किया हर जगह लोगो में भारी उत्साह देखा।
विपक्ष के एनडीए की हार और इंडिया गठबंधन की सरकार बनने के दावे पर धामी ने कहा कि विपक्ष हताश है इसलिए वो ऐसी बाते कह रहा है, जितना मैं चुनाव प्रचार में कई राज्यों में गया, मैं दावे से कह सकता हूं की बीजेपी 370 प्लस सीट अकेले जीतेगी।
उत्तराखंड की पांचों सीट बड़े मार्जिन से जीतेंगे
उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों के परिणाम पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में सभी पांचों लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी न सिर्फ जीत दर्ज करेगी बल्कि इन सीटों पर जीत का मार्जिन पहले से ज्यादा होगा।