कल से नवरात्रि प्रारंभ,जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और कलश स्‍थापना

हिन्दू कैलेंडर के अनुसार शारदीय नवरात्रि की शुरुआत अश्विन शुक्ल पक्ष से होती हैं इस बार शारदीय नवरात्रि 17 अक्टूबर से शुरू होकर 25 अक्‍टूबर तक है। 26 अक्‍टूबर को विजयदशमी या दशहरा मनाया जाएगा।.
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) हिन्दू कैलेंडर के अनुसार शारदीय नवरात्रि की शुरुआत अश्विन शुक्ल पक्ष से होती हैं इस बार शारदीय नवरात्रि 17 अक्टूबर से शुरू होकर 25 अक्‍टूबर तक है। 26 अक्‍टूबर को विजयदशमी या दशहरा मनाया जाएगा।.

 नवरात्रि से जुड़े कई रीति-रिवाजों के साथ कलश स्थापना का विशेष महत्व है। कलश स्थापना को घट स्थापना भी कहा जाता है। नवरात्रि की शुरुआत घट स्थापना के साथ ही होती है। घट स्थापना शक्ति की देवी का आह्वान है।

कलश स्था‍पना की तिथि और शुभ मुहूर्त

कलश स्था‍पना की तिथि: 17 अक्टूबर

कलश स्था‍पना का शुभ मुहूर्त: 17 अक्टूबर सुबह 06 बजकर 23 मिनट से 10 बजकर 12 मिनट तक।

कलश स्थापना कैसे करें

  • नवरात्रि के पहले दिन यानी कि प्रतिपदा को सुबह स्नान कर लें।
  • मंदिर की साफ-सफाई करने के बाद सबसे पहले गणेश जी का नाम लें और फिर मां दुर्गा के नाम से अखंड ज्योत जलाएं और कलश स्थापना के लिए मिट्टी के पात्र में मिट्टी डालकर उसमें जौ के बीज बोएं।
  • अब एक तांबे के लोटे पर रोली से स्वास्तिक बनाएं। लोटे के ऊपरी हिस्सेे में मौली बांधें।
  • अब इस लोटे में पानी भरकर उसमें कुछ बूंदें गंगाजल की मिलाएं।
  • इसमें साबुत सुपारी, फूल और दूर्वा डालें. साथ ही इत्र, पंचरत्न और सिक्का भी डालें.
  •  इसके मुंह के चारों ओर आम के पत्ते लगाएं. कलश के ढक्कन पर चावल डालें.
  • अब एक नारियल को लाल कपड़े से लपेटकर उसे मौली से बांध दें। फिर नारियल को कलश के ऊपर रख दें।
  • अब इस कलश को मिट्टी के उस पात्र के ठीक बीचों बीच रख दें, जिसमें आपने जौ बोएं हैं।
  • कलश स्थाशपना के साथ ही नवरात्रि के नौ व्रतों को रखने का संकल्पब लिया जाता है।
  • आप चाहें तो कलशस्था पना के साथ ही माता के नाम की अखंड ज्योोति भी जला सकते हैं।