खुशखबरी | 1 अप्रैल से बदल सकता है PF से जुड़ा ये बड़ा नियम, मिलेगी ये बड़ी सुविधा

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) नौकरी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) नए वित्त वर्ष यानी एक अप्रैल से ईपीएफ को लेकर बड़ा बदलाव लागू कर सकता है। नए नियम के तहत अब नौकरी बदलने पर आपका पीएफ अपने आप ट्रांसफर हो जाएगा। इसके लिए आपको अब परेशान
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) नौकरी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) नए वित्त वर्ष यानी एक अप्रैल से ईपीएफ को लेकर बड़ा बदलाव लागू कर सकता है।

नए नियम के तहत अब नौकरी बदलने पर आपका पीएफ अपने आप ट्रांसफर हो जाएगा। इसके लिए आपको अब परेशान नहीं होने पड़ेगा। इस प्रक्रिया को ऑटोमैटिक बनाने पर काम चल रहा है। श्रम मंत्रालय अगले महीने इसे लागू कर सकता है।

EPFO को हर साल ईपीएफ ट्रांसफर करने के करीब आठ लाख आवेदन मिलते हैं । EPFO के ऐसा करने से नौकरीपेशा लोगों को अगले वित्त वर्ष से नौकरी बदलने पर PF अमाउंट ट्रांसफर करने का अनुरोध करने की जरूरत नहीं होगी। यह प्रक्रिया अपने आप हो जाएगी। बता दें कि ईपीएफओ के सदस्यों को यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) रखने के बाद भी PF अमाउंट के ट्रांसफर के लिए अलग से अनुरोध करना पड़ता है।

इस बारे में एक अधिकारी ने कहा कि ‘EPFO प्रायोगिक आधार पर नौकरी बदलने पर  PF अमाउंट के ऑटोमेटिक ट्रांसफर के लिए पर काम कर रहा है. सभी सदस्यों के लिए इस सुविधा को अगले साल किसी भी समय शुरू की जा सकती है.’

अधिकारी ने कहा, ‘ईपीएफओ ने पेपरलेस संगठन बनने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए अपनी प्रक्रिया की स्टडी का काम सी-डैक को दिया है। अभी 80 प्रतिशत कार्य ऑनलाइन हो रहे हैं। लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में नौकरी बदलने पर ईपीएफ का स्वत: हस्तांतरण महत्वपूर्ण है।’

अधिकारी ने कहा कि जैसे ही नए नियोक्ता मासिक ईपीएफ रिटर्न दायर करेंगे जिसमें नये कर्मचारी का यूएएन भी शामिल होगा, वैसे ही पहले के ईपीएफ योगदान और उसपर मिले ब्याज का स्वत: हस्तांतरण हो जाएगा।

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/