चार धाम योजना में पैदल चलने वालों का ख्याल रखा जाएगा - नितिन गडकरी
गडकरी ने कहा, चार धाम प्रोजेक्ट की लंबाई 825 किमी. है। ये ऋषिकेश से यमुनोत्री, गोगंत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ तक जाता है। इसके साथ-साथ टनकपुर से पिथौरागढ़ सैक्शन जो कैलाश मानसरोवर के लिए जा रहा है, वह भी हम बना रहे है। इसका 85 प्रतिशत तक काम पूरा हो गया है।
Feb 5, 2021, 12:05 IST

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में प्रश्नकाल में लोकसभा सदस्यों द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब देते हुए चार धाम प्रोजेक्ट के बारे में बताया। गडकरी ने कहा, चार धाम प्रोजेक्ट की लंबाई 825 किमी. है। ये ऋषिकेश से यमुनोत्री, गोगंत्री, केदारनाथ और बदरीनाथ तक जाता है। इसके साथ-साथ टनकपुर से पिथौरागढ़ सैक्शन जो कैलाश मानसरोवर के लिए जा रहा है, वह भी हम बना रहे है। इसका 85 प्रतिशत तक काम पूरा हो गया है।
इसके अलावा उन्होंने बताया कि सरकार पैदल यात्रियों के लिए भी विशेष व्यवस्था करेगी। चार धाम योजना में पैदल चलने वालों का ख्याल रखा जाएगा। नीचे वीडियो में देखिए सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने क्या कहा-