अब रेल टिकट कैंसिल करवाने की जरूरत नहीं, इस तरह दूसरे के नाम ट्रांस्फर करवा सकते हैं टिकट

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए IRCTC एक ऐसी सुविधा लेकर आया है जिसकी मदद से यात्री अपने टिकट में बदलाव करवा सकते हैं। IRCTC ऑफिशियल के मुताबिक IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुक करवाते समय अगर आपसे कभी कोई गलती हो गई है या फिर आप अपना टिकट
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों के लिए IRCTC एक ऐसी सुविधा लेकर आया है जिसकी मदद से यात्री अपने टिकट में बदलाव करवा सकते हैं।

IRCTC ऑफिशियल के मुताबिक IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुक करवाते समय अगर आपसे कभी कोई गलती हो गई है या फिर आप अपना टिकट ट्रांसफर करवाना चाहते है  तो  इस तरह अपने टिकट में बदलाव करवा सकते हैं।

सबसे पहले आपको टिकट का प्रिंटआउट निकालना होगा फिर ओरिजिनल आईडी के साथ एक फोटोकॉपी लाना होगा इसके बाद काउंटर ऑफिसर के पास जाकर पैसेंजर का नाम बदलवा सकते हैं।

IRCTC यूजर्स अपने टिकट को अपने परिवार में माता,पिता,  भाई, बहन, बेटा, बेटी, पति और पत्नी किसी सदस्य के नाम पर ट्रांसफर करवा सकते हैं।

IRCTC के अनुसार यूजर्स इसके लिए अपना प्रिंटआउट निकलवाकर ओरिजिनल आईडीप्रूफ के साथ अपने बल्ड रिलेशन का नाम जोड़ सकते हैं। और रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर ये बदलाव करवा सकते हैं।

.Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/