अब आधार कार्ड में घर बैठे अपडेट कर सकते है पता,जानिए ये आसान तरीका

कई सेवाओं के लिए आधार नंबर देना ज़रूरी होता जा रहा है कई बार नौकरी में बदलाव या फिर अन्य किसी भी कारण से कई बार एक शहर से दूसरे शहर में शिफ्ट होना पड़ता है इस वजह से आधार कार्ड अपडेट करने में दिक्कत आती है. लेकिन अब कार्डधारक घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से अपने आधार कार्ड में पता अपडेट करा सकते हैं
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कई सेवाओं के लिए आधार नंबर देना ज़रूरी होता जा रहा है कई बार नौकरी में बदलाव या फिर अन्य किसी भी कारण से कई बार एक शहर से दूसरे शहर में शिफ्ट होना पड़ता है इस वजह से आधार कार्ड अपडेट करने में दिक्कत आती है. लेकिन अब कार्डधारक घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से अपने आधार कार्ड में पता अपडेट करा सकते हैं

  • आधार कार्ड पर अपना नया पता अपडेट करने के लिए आपको सबसे पहले (https://ssup.uidai.gov.in/ssup/)  इस लिंक पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको 'माय आधार' (My Aadhar) सेक्शन में जाना है। यहां जाने के बाद आपको 'अपडेट योर आधार' (Update your Aadhar) ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको 12 अंकों का आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालने के लिए बोला जाएगा. आधार और मोबाइल नंबर देने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) डालने बोला जाएगा।
  • ओटीपी डालने के बाद आपके पास एक नया लिंक खुलकर आएगा। इस लिंक के खुलते ही आप नया पेज अपने स्क्रीन पर देखेंगे।
  • इसके बाद आपसे ज़रूरी जानकारी देने के लिए कहा जाएगा जैसे- आपका नाम, आपका डेट ऑफ़ बर्थ, आपका जेंडर और आपका नया अड्रेस।
  • अगर आपको अपना अड्रेस चेंज कराना है तो इससे सम्बंधित दस्तावेज़ भी आपको अपलोड करना होगा। आप जो दस्तावेज दे रहे हैं, उसका विकल्प सेलेक्ट करना होगा।
  • इसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और सेंड ओटीपी (Send OTP) पर क्लिक करना होगा।
  •   आपके मोबाइल पर नया ओटीपी आएगा। आपको इस ओटीपी को दर्ज करना होगा और नीचे दी गईं सेवा शर्तों पर चेक करने के बाद (Make Payment) पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको नेट बैंकिंग या फिर कार्ड आदि के जरिए 50 रुपये की पेमेंट करनी होगी इसके साथ ही आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा।