बड़े भाई ने ब्लेड से गर्दन काटकर कर दी छोटे भाई की हत्या, लोग बनाते रहे वीडियो

21 साल के युवक ने अपने 10 साल के चचेरे भाई की गर्दन, ब्लेड से काटकर उसकी हत्या कर दी। घटना को 50 से ज़्यादा लोग देख रहे थे, लेकिन सभी लोग वीडियो बना रहे थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। 
 

सीकर (उत्तराखंड पोस्ट) 21 साल के युवक ने अपने 10 साल के चचेरे भाई की गर्दन, ब्लेड से काटकर उसकी हत्या कर दी। घटना को 50 से ज़्यादा लोग देख रहे थे, लेकिन सभी लोग वीडियो बना रहे थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

दिल दहला देने वाला ये मामला राजस्थान के सीकर ज़िले के दांतारामगढ़ का है। घटना के बाद से इलाके में सनसनी मच गयी है।

दरअसल, 10 साल का उत्तम आलोरिया अपने घर से एक किलोमीटर दूर स्कूल में पोषाहार लेने जा रहा था, तभी सामने से उसी के चचेरे भाई ने पकड़ कर पुराने पटवार घर के सामने ब्लेड से गला रेत कर हत्या कर दी।

मौके पर आसपास के लोगों ने आरोपी को पकड़ भी लिया। इस दौरान आरोपी ने कहा कि हां मैंने ही ब्लेड से गला रेत कर इसे मारा है, पुलिस को भी यही कहूंगा। आरोपी के यह कहने का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ।

वीडियो बना रहे कुछ लोगों ने कहा कि पता ही नहीं चला कि कब गर्दन काट दी। जब तक खून देखा और दौड़ा तब तक देर हो चुकी थी। इसके बाद ग्रामीणों ने खाचरियावास पुलिस चौकी और दातारामगढ़ थाने में घटना की सूचना  दी।

आरोपी कैलाश चंद ने कहा कि चाचा हमेशा उसका मज़ाक उड़ाता था और बचपन में पढ़ने भी नहीं देता था। कहता था तुझे कुछ नहीं आता है। इससे नाराज़ होकर उसके बेटे को हमने मार डाला है। आरोपी कैलाश चंद, छोटे भाई उत्तम आलोरिया को मारने का प्लान काफ़ी दिन से बना रहा था।