ACB टीम को देखा तो तहसीलदार ने जला दिए रिश्वत के 15 लाख रुपये, बोला- चाय बन रही है

कमरे से धुंआं उठता देख जब ACB की टीम ने उससे इसके बारे में पूछा तो उसने कहा कि चाय बन रही है। एसीबी की टीम तहसीलदार को रुकने के लिए कहती रही, लेकिन तहसीलदार चूल्हे पर चाय बनने का बहाना कर नोट जलाता रहा। कमरे का दरवाजा तोड़ ACB की टीम अंदर घुसी और तहसीलदार को गिरफ्तार कर लिया।

 
सिरोही (उत्तराखंड पोस्ट) राजस्थान के सिरोही से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। जिले के पिंडवाड़ा तहसील में एसीबी ने भू-अभिलेख निरीक्षक परबत सिंह को एक लाख का रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है, उसी के साथ घूस मांगने के आरोप में ACB ने तहसीलदार को भी अरेस्ट किया है।

परबत सिंह ने पूछताछ में ACB को बताया कि यह रिश्वत पिंडवाड़ा तहसीलदार कल्पेश जैन के लिए मांगी गई थी। इसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ ACB की टीम कल्पेश जैन के घर पहुंची। पुलिस अधिकारियों को आता देख कल्पेश जैन ने खुद को कमरे में बंद कर लिया। इस दौरान उसने दस्तावेजों और रिश्वत में मिले नोटों को चूल्हे पर रख कर आग लगा दी।

कमरे से धुंआं उठता देख जब ACB की टीम ने उससे इसके बारे में पूछा तो उसने कहा कि चाय बन रही है। एसीबी की टीम तहसीलदार को रुकने के लिए कहती रही, लेकिन तहसीलदार चूल्हे पर चाय बनने का बहाना कर नोट जलाता रहा। कमरे का दरवाजा तोड़ ACB की टीम अंदर घुसी और तहसीलदार को गिरफ्तार कर लिया।

ACB के मुताबिक तहसीलदार कल्पेश जैन ने 15 लाख रुपये से अधिक की नकदी जला दी। हालांकि जलाए जाने के बावजूद भी ACB के हाथ काफी सबूत लगे हैं। ACB की टीम ने आंवले की छाल का ठेका दिलाने की एवज में मांगी गई एक लाख रुपये की रिश्वत के आरोप में घूसखोर तहसीलदार कल्पेश जैन को हिरासत में ले लिया।

एसीबी की टीम को घर से डेढ़ लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है। इतना ही नहीं कई प्लॉटों के कागजात, 8 बैंक के खाते, तीन पोस्ट ऑफिस के खाते और कई बैंक लॉकर की भी जानकारी एसीबी को मिली है। फिलहाल एसीबी की टीम ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।