पाक की बॉर्डर ऐक्शन टीम का हमला नाकाम, एक संदिग्ध मारा गया

जम्मू (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) बर्बरता के लिए बदनाम पाकिस्तान की बॉर्डर ऐक्शन टीम (बैट) के हमले को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों और तैनात बलों ने नाकाम कर दिया। नियंत्रण रेखा पर रविवार शाम लगभग 5 बजकर 25 मिनट के आसपास संदिग्ध गतिविधियां दिखीं। सेना की पोस्ट से नियंत्रण रेखा की ओर करीब 100 मीटर दूर दिखी इन
 

जम्मू (उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो) बर्बरता के लिए बदनाम पाकिस्तान की बॉर्डर ऐक्शन टीम (बैट) के हमले को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों और तैनात बलों ने नाकाम कर दिया। नियंत्रण रेखा पर रविवार शाम लगभग 5 बजकर 25 मिनट के आसपास संदिग्ध गतिविधियां दिखीं। सेना की पोस्ट से नियंत्रण रेखा की ओर करीब 100 मीटर दूर दिखी इन गतिविधियों के बाद जवानों ने फायरिंग की तो पोस्ट पर आरपीजी भी दागा गया।

इस दोतरफा हमले में तीन जवानों को हल्की चोटें आई हैं और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा बाद में चार आरपीजी (ग्रेनेड) के साथ एक शव भी बरामद किया गया। माना जा रहा है कि यह हमला पाकिस्तानी बैट की ओर से प्लान किया गया था और सतर्कता के चलते उन्हें पीछे हटना पड़ा।

 

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैंआप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)