पीएम मोदी को मिले उपहारों की आज से होगी ऑनलाइन नीलामी, ऐसे खरीद सकते हैं आप

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश-विदेश से मिले उपहारों की आज से ऑनलाइन नीलामी होगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले 2,700 से अधिक उपहारों की ऑनलाइन नीलामी 3 अक्टूबर तक चलेगी। संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने इस बात की जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुल 2,772 उपहार ऑनलाइन नीलाम किए
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश-विदेश से मिले उपहारों की आज से ऑनलाइन नीलामी होगी।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले 2,700 से अधिक उपहारों की ऑनलाइन नीलामी 3 अक्टूबर तक चलेगी।

संस्कृति मंत्री प्रह्लाद पटेल ने इस बात की जानकारी दी। मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के कुल 2,772 उपहार ऑनलाइन नीलाम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि स्मृति चिन्ह का न्यूनत मूल्य 200 रुपये है और वही उच्चतम मूल्य ढ़ाई लाख रुपये है।

अगर आप भी इन उपहारों को खरीदना चाहते हैं तो आपको इसके लिए वेवसाइट https://pmmementos.gov.in/ पर जाना होगा, यहां से आप इन उपहारों को नीलामी के जरिए खरीद सकते हैं।

आपको बता दें कि बीते जनवरी में शुरू हुई एक नीलामी में प्रधानमंत्री को मिले 1,800 से अधिक उपहार बेचे गए। नीलामी से प्राप्त की गई राशि को नमामि गंगे प्रोजेक्ट में दान कर दिया गया, जो कि गंगा की सफाई के लिए केंद्र सरकार की एक परियोजना है।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost