सिर्फ आज का दिन बाकी, सभी लोग जल्दी करें ये काम, वर्ना होगा बड़ा नुकसान
इस सुविधा का लाभ लेने के लिए आपका राशन कार्ड आपके आधार से लिंक होना जरूरी है। ध्यान रहे कि आधार कार्ड से राशन कार्ड को लिंक करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2020 है यानी इस काम को आपको तुरंत कर लेना चाहिए।
अगर आप राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं कर पाते हैं तो आपको सिर्फ 30 सितंबर तक ही पीडीएस से अनाज मिलेगा। ऐसे में आज ही अपने राशन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक कराएं। हालांकि, केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य व सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने सभी राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि किसी भी वास्तविक लाभार्थी को आधार नंबर उपलब्ध नहीं कराने के कारण उसके कोटा का अनाज देने से इनकार नहीं किया जाना चाहिए। उनका नाम या राशन कार्ड पीडीएस से नहीं हटाया जा सकता है।
ऑनलाइन लिंक कराएं आधार कार्ड से राशन कार्ड
- आधार लिंकिंग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्टार्ट नाउ पर क्लिक करें।
- इसके बाद अपने एड्रेस से जुड़ा ब्योरा डालें।
- बेनिफिट टाइप में 'राशन कार्ड' के विकल्प को चुनें।
- इसके बाद अपने राशन कार्ड में दी गई स्कीम को चुनें।
- ओटीपी वैरिफिकेशन के बाद आपका राशन कार्ड आपके आर से लिंक हो जाएगा।
ऑफलाइन लिंक कराएं आधार कार्ड से राशन कार्ड
- नजदीकी पीडीएस सेंटर या पीडीएस की दुकान पर जाएं।
- अपने परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की फोटो कॉपी, घर के मुखिया की पासपोर्ट साइज फोटो और राशन कार्ड साथ ले जाएं।
- आपका बैंक अकाउंट आपके आधार से लिंक नहीं है तो आपको अपनी बैंक पासबुक की फोटो कॉपी भी उपलब्ध करानी होगी।
- इन सभी दस्तावेजों को अपने आधार की फोटो कॉपी के साथ पीडीएस सेंटर पर जमा कर दें।
- सभी डॉक्युमेंट के स्वीकार होने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस आएगा।
- आधार कार्ड और राशन कार्ड के लिंक हो जाने पर फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस से जानकारी दी जाएगी।