उत्तराखंड - इन जिलों में आज बारिश-ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। वहीं मंगललवार दोपहर बाद देहरादून और मसूरी में हुई जोरदार बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट आई है।
 
 

देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। वहीं मंगललवार दोपहर बाद देहरादून और मसूरी में हुई जोरदार बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट आई है।

 मौसम विभाग ने बुधवार को झोंकेदार हवा के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार को रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, देहरादून, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ में भारी बारिश, बिजली चमकने और ओलावृष्टि की संभावना है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की है।