INX मीडिया केस | 19 सितंबर तक तिहाड़ जेल भेजे गए पी चिदंबरम

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम को 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई की जेल भेजने की अर्जी पर मुहर लगा दी है। सीबीआई ने 14 दिन की कस्टडी के बाद चिदंबरम को जेल भेजने की अर्जी लगाई थी। सीबीआई रिमांड
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) पूर्व गृह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम को 19 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

रॉउज एवेन्यू कोर्ट ने सीबीआई की जेल भेजने की अर्जी पर मुहर लगा दी है। सीबीआई ने 14 दिन की कस्टडी के बाद चिदंबरम को जेल भेजने की अर्जी लगाई थी। सीबीआई रिमांड खत्म होने के बाद सीबीआई ने न्यायिक हिरासत में भेजने का आग्रह किया था।

चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट से अपील की थी कि चिदंबरम को ईडी की कस्टडी में ही रखा जाए, लेकिन न्यायिक हिरासत में नहीं भेजा जाए। इस पर तुषार मेहता ने कहा यहां केवल दो ऑप्शन हैं, पहला पुलिस कस्टडी दूसरा जुडिशल कस्टडी। कोर्ट ने सिब्बल की अर्जी को नकारते हुए पी चिदंबरम को 19 सितंबर तक जेल भेज दिया है।

बता दें कि पी चिदंबरम को 7 नंबर जेल में रखा जाएगा। उन्हें आम कैदी की तरह और जेल मैन्यूअल के हिसाब से जरूरत की चीजें मुहैया कराई जाएगी। बता दें कि 7 नंबर जेल में ही बेटे कार्ति चिदंबरम को रखा गया था। 7 नंबर जेल में आर्थिक अपराध के आरोपियो को रखा जाता है।

Youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost