दर्दनाक | मां ने अपने 6 बच्चों को एक-एक करके कुएं में फेंका, सभी की मौत
रायगढ़ (उत्तराखंड पोस्ट) एक महिला ने घरेलू विवाद के बाद अपने 6 बच्चों को कुएं में फेंक दिया जिसकी वजह से सभी बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। दिल दहला देने वाली घटना महाराष्ट्र के रायगढ़ जिलेसे सामने आई है।
मामला मुंबई से 100 किलोमीटर दूर महाड तालुक के खारावली गांव का है। बताया जा रहा है कि रूना नाम की महिला का अपने पति से झगड़ा हो गया था जानकारी के मुताबिक उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने उसकी जबरदस्त पिटाई की थी । इसी बात पर दुखी होकर सोमवार की रात करीब 8 बजे वह अपने 6 बच्चों को कुएं में धक्का दे कर गिरा दिया इसके बाद वह खुद कुएं में कूदने जा रही थी उसकी वक्त पास से गुजर रहे एक शख्स ने उसे देख लिया। उस शख्स ने शोर कर गांव वालों को इकट्ठा किया और रूना को किसी तरह सुरक्षित तो बाहर निकाल लिया गया, मगर मासूम बच्चों को बचाया नहीं जा सका. रूना की पांच बेटियां और एक बेटा था।
सबसे बड़ी बेटी की उम्र 10 साल बताई जा रही है, जबकि सबसे छोटी बेटी की उम्र महज डेढ़ साल थी.सूचना मिलते ही पुलिस व बचाव दल मौके पर पहुंचे और छहों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। महिला से पूछताछ की जा रही है।