दर्दनाक | चार बेटियों संग नदी में कूदी महिला, 3 की मौत
एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने अपनी चार बेटियों के साथ नर्मदा कैनाल में छलांग लगा दी, जिससे महिला और उसकी दो बेटियों की कैनाल में डूबने से मौत हो गई।
Jul 17, 2021, 20:09 IST
बनासकांठा (उत्तराखंड पोस्ट) गुजरात के बनासकांठा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां एक महिला ने अपनी चार बेटियों के साथ नर्मदा कैनाल में छलांग लगा दी, जिससे महिला और उसकी दो बेटियों की कैनाल में डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ये मामला जिले के थारड तालुका के छोटा नेसडा गांव की है। पुलिस अधिकारी ने बताया- महिला ने नर्मदा नदी से जुड़ी नहर में अपनी चार बेटियों के साथ छलांग लगा दी। महिला और उसकी दो बेटियों (जिनकी उम्र तीन से छह साल के बीच है) की मौत हो गई, जबकि दो बच्चियों को राहगीरों ने बचा लिया। महिला की पहचान 29 साल की देवलीबेन परमार के तौर पर हुई है।
अभी तक पता नहीं चल सका है कि महिला ने खुद और अपने बच्चियों के साथ ऐसा क्यों किया। अधिकारी ने कहा कि पुलिस यह कठोर कदम उठाने की वजहों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।