बेटे की शहादत की खबर सुनकर माता-पिता बेसुध, दो साल पहले हुए थे भर्ती

सोलन (उत्तराखंड पोस्ट) सियाचिन में भारी हिमस्खलन के कारण बर्फ में दबकर एक सैनिक शहीद हो गया। मनीष की शहादत के बाद आसपास के इलाके में शोक का माहौल बन गया है।शहीद मनीष दो साल पहले सेना में भर्ती हुए थे। डोगरा रेजिमेंट में तैनात 22 साल के मनीष ठाकुर सोलन जिले के कुनिहार के
 

सोलन (उत्तराखंड पोस्ट) सियाचिन में भारी हिमस्खलन के कारण बर्फ में दबकर  एक सैनिक शहीद हो गया। मनीष की शहादत के बाद आसपास के इलाके में शोक का माहौल बन गया है।शहीद मनीष दो साल पहले सेना में भर्ती हुए थे।

डोगरा रेजिमेंट में तैनात 22 साल के मनीष ठाकुर सोलन जिले के कुनिहार के दोची के रहने वाले थे।मनीष ठाकुर का पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाया गया ।पार्थिव देह के घर पहुंचते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।बेटे की शहादत की खबर सुनकर माता-पिता बेसुध है वही दादी को अपने पोते की शहादत पर यकीन नहीं हो पा रहा है।

राजकीय सम्‍मान के साथ शहीद का संस्‍कार किया गया। शहीद की अंतिम यात्रा में सैकड़ों लोग उमड़े। श्‍मशानघाट पर सेना की टुकड़ी ने शहीद को सलामी दी। वहीं जिला प्रशासन की तरफ से एसडीएम सोलन व डीएसपी दाड़लाघाट सहित अन्‍य मौजूद रहे।

बता दें कि बीते दिन सोलन के कुनिहार का मनीष सियाचिन में उत्तरी ग्लेशियर के पास सोमवार को हुए हिमस्खलन की चपेट में आकर शहीद हो गए।सोमवार को उत्‍तरी लद्दाख में स्थित विश्‍व के सबसे ऊंचे युद्वस्‍थल सियाचिन में सेना के जवान हिमस्‍खलन की चपेट में आ गए थे। सियाचिन में माइनस 30 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच सेना की टीम पैट्रोलिंग कर रहे थे। इस दौरान दोपहर बाद ये जवान हिमस्‍खलन की चपेट में आ गए।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost