दिल्ली में खुला पतंजलि का पहला ‘परिधान’ स्टोर, मिलेगी स्वदेशी कपड़ो की 3500 वैरायटी

नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट] सोमवार को पतंजलि आयुर्वेद ने अपने कपड़ों के रिटेल चेन परिधान की शुरुआत कर दी है। जी हां, पतंजलि का देश में पहला परिधान स्टोर दिल्ली के पीतमपुरा में खुल गया है। आपको बता दें कि इस स्टोर में कपड़ों की 3500 वैरायटी उपलब्ध हैं। इसमें किड्सवेयर, महिलाओं के परिधान, पुरुषों
 

नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट] सोमवार को पतंजलि आयुर्वेद ने अपने कपड़ों के रिटेल चेन परिधान की शुरुआत कर दी है। जी हां, पतंजलि का देश में पहला परिधान स्टोर दिल्ली के पीतमपुरा में खुल गया है।

आपको बता दें कि इस स्टोर में कपड़ों की 3500 वैरायटी उपलब्ध हैं। इसमें किड्सवेयर, महिलाओं के परिधान, पुरुषों के सभी कपड़े, योगा वेयर, फेंसी ड्रेस शामिल है। इस स्टोर में लंगोट से कोट तक और पार्टी वियर मिलेंगे। कपड़े भारतीय शैली को ध्यान में रखकर बनाए जाएंगे और यह पूरी तरह से स्वदेशी हैं।

बताया गया है कि पतंजलि की कपड़ा सेक्टर के लिए बड़ी योजनाएं हैं। बाबा रामदेव की ‘खादी’ के उत्पादन में बड़े स्तर पर उतरने की योजना है। बाबा रामदेव का कहना है कि पतंजलि हर वो प्रोडक्ट बनाएगी जिसे विदेशी कंपनियां भारत में धड़ल्ले से बेच रही हैं। पतंजलि के उत्पादों को खरीदने में अगर कोई दिक्कत आ रही है तो घर बैठे आप फेसबुक या फिर गूगल से इसके लिए ऑनलाइन ऑर्डर कर सकेंगे।

Follow us on twitter – https://twitter।com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www।facebook।com/Uttrakhandpost/