पठानकोट हमला | मसूद अजहर के खिलाफ पाक में दर्ज हो सकती है FIR !

पाकिस्तान में पंजाब पुलिस के काउंटर टेररेजम डिपार्टमेंट ने पठानकोट में इंडियन एयर फोर्स के बेस पर आतंकी हमले के मामले में गुजरांवाला में एक एफआईआर दर्ज की है। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान के डेप्युटी होम सेक्रटरी अईताज-उद-दिन की दलील पर केस अज्ञात आतंकियों के खिलाफ दर्ज किया गया है। हत्या, हत्या की
 

पाकिस्तान में पंजाब पुलिस के काउंटर टेररेजम डिपार्टमेंट ने पठानकोट में इंडियन एयर फोर्स के बेस पर आतंकी हमले के मामले में गुजरांवाला में एक एफआईआर दर्ज की है। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान के डेप्युटी होम सेक्रटरी अईताज-उद-दिन की दलील पर केस अज्ञात आतंकियों के खिलाफ दर्ज किया गया है। हत्या, हत्या की कोशिश और आतंकी गतिविधियों के आरोप तय किए गए हैं। हालांकि जिन लोगों के खिलाफ एफआईआर हुई है आतंकी मसूद अजहर का नाम शामिल नहीं है। मसूद अजहर इस हमले का मास्टरमाइंड है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसआईटी ने अपनी सिफारिशों में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल की ओर से उनके पाकिस्तानी समकक्ष नसीर खान जांजुआ को उपलब्ध कराए गए सबूतों का हवाला दिया है। गौरतलब है कि इसी साल दो जनवरी को पठानकोट में आतंकवादियों ने घातक हमला किया था। इस हमले के बाद हुए एनकाउंटर में सभी 6 आतंकी मारे गए थे और सात भारतीय जवान शहीद हुए थे।