महंगाई का झटका | 15 दिन में दूसरी बार बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम

15 दिनों के अंदर दूसरी बार आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 42 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 1.03 रुपये लीटर का इजाफा कर दिया है। यह बढ़ोतरी रविवार रात 12 बजे से लागू हो गई है। इससे पहले नए साल पर एक जनवरी को
 

15 दिनों के अंदर दूसरी बार आम आदमी को महंगाई का झटका लगा है। तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में 42 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 1.03 रुपये लीटर का इजाफा कर दिया है। यह बढ़ोतरी रविवार रात 12 बजे से लागू हो गई है। इससे पहले नए साल पर एक जनवरी को पेट्रोल की कीमतें 1.29 रुपए और डीजल के दाम में 97 पैसे का ईजाफा हुआ था।

माना जा रहा है कि वैश्विक तेल बाजार में कच्चे तेल की लगातार बढ़ती कीमतों के चलते यह ऑइल मार्केटिंग कंपनियों ने यह फैसला लिया है।

गौरतलब है कि नवंबर से अब तक पेट्रोल की कीमतों पर चौथी बार इजाफा हुआ है, जबकि डीजल की कीमतें भी 3 बार बढ़ चुकी हैं।