करा लें गाड़ी का टैंक फुल, आज बढ़ सकती हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें

नोटबंदी के चलते कैश की समस्या से जूझ रहे आम जनता को महंगाई का बड़ा झटका लग सकता है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में दो हफ्तों में 15 फीसदी तक का उछाल आने से पेट्रोल औऱ डीजल के दाम बढ़ सकते हैं। गौरतलब है कि 1 से 15 तारीख तक तेल कंपनियां
 

नोटबंदी के चलते कैश की समस्या से जूझ रहे आम जनता को महंगाई का बड़ा झटका लग सकता है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में दो हफ्तों में 15 फीसदी तक का उछाल आने से पेट्रोल औऱ डीजल के दाम बढ़ सकते हैं।

गौरतलब है कि 1 से 15 तारीख तक तेल कंपनियां तेल और पेट्रोल की कीमतों की समीक्षा करती हैं, ऐसे में आज 15 तारीख है और शाम को तेल कंपनियां कच्चे तेल की कीमतों में उछाल के चलते पेट्रोल और डीजल के दाम में ईजाफा कर सकती हैं। माना जा रहा है ये ईजाफा 3 से लेकर 6 रुपए प्रति लीटर तक हो सकता है।

तेल कंपनियों का कहना है कि इंटरनेशनल बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में अचानक इजाफा होने की वजह से यहां भी फ्यूल की कीमतें महंगी करनी पड़ेगी।