PM मोदी ने देश की पहली ड्राइवरलेस मेट्रो को दिखाई हरी झंडी, जानिए सभी खासियत
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) सोमवार को PM मोदी ने बिना ड्राइवर के चलने वाली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। PM मोदी ने सुबह 11 बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इसका शुभारंभ किया। इसके साथ ही दिल्ली मेट्रो दुनिया की चुनिंदा सेवाओं में शामिल हो गयी है।
आपको बता दें कि देश में पहली बार मजेंटा लाइन पर बोटेनिकल गार्डन से जनकपुरी पश्चिम के बीच बगैर चालक के मेट्रो रफ्तार भरेगी। देश की पहली ड्राइवरलेस ट्रेन का सफर 37 किलोमीटर का होगा। पहले चरण में ड्राइवरलेस ट्रेन मजेंटा लाइन पर जनकपुरी पश्चिम से नोएडा के बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन के बीच दौड़ेगी। उसके बाद साल 2021 में पिंक लाइन में 57 किलोमीटर तक ड्राइवरलेस मेट्रो चलाने की योजना है, जो मजलिस पार्क से शिव विहार तक की दूरी तय करेगी। इस तरह से कुल 94 किलोमीटर तक ड्राइवरलेस ट्रेनें दौड़ाने की योजना है।
आम मेट्रो ट्रेन की तरह ही ड्राइवरलेस ट्रेन में भी 6 कोच होंगे। ड्राइवरलेस ट्रेन में 2,280 यात्री एक बार में सफर कर सकते हैं। इसमें हर कोच में 380 यात्री सवार हो सकते है। बता दें कि डीएमआरसी पिछले करीब 3 साल से ड्राइवरलेस मेट्रो ट्रेन का ट्रायल कर रहा ।. दिल्ली मेट्रो ने पहली बार सितंबर 2017 को इसका ट्रायल शुरू किया था।