कैबिनेट बैठक में PM मोदी – समय पर दफ्तर पहुंचे मंत्री, घर से काम करने से बचें

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) बुधवार को PM मोदी ने मंत्रिपरिषद के सदस्यों से समय पर दफ्तर पहुंचने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऑफिस का काम घर से करने से बचें और लोगों के लिए उदाहरण पेश करें। बताया गया कि नयी सरकार के मंत्रिपरिषद की पहली बैठक में प्रधानमंत्री ने वरिष्ठ मंत्रियों से कहा
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) बुधवार को PM मोदी ने मंत्रिपरिषद के सदस्यों से समय पर दफ्तर पहुंचने की अपील की। उन्होंने कहा कि ऑफिस का काम घर से करने से बचें और लोगों के लिए उदाहरण पेश करें।

बताया गया कि नयी सरकार के मंत्रिपरिषद की पहली बैठक में प्रधानमंत्री ने वरिष्ठ मंत्रियों से कहा कि वे नए मंत्रियों को साथ लेकर चलें। राज्य मंत्रियों को बड़ी भूमिका देने की बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कैबिनेट मंत्रियों को उनके साथ महत्वपूर्ण फाइलें साझा करनी चाहिए। इससे उत्पादकता बढ़ेगी।

बताया गया कि पीएम मोदी ने कहा कि फाइलों को तेजी से निपटाने के लिए कैबिनेट मंत्री और उनके सहायक मंत्री साथ बैठकर प्रस्तावों को मंजूरी दे सकते हैं। समय पर दफ्तर पहुंचने पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी मंत्री वक्त पर दफ्तर पहुंचें और कुछ मिनट का वक्त निकालकर अधिकारियों के साथ मंत्रालय के कामकाज की जानकारी लें। उन्होंने कहा कि मंत्रियों को दफ्तर आना चाहिए और घर से काम करने से बचना चाहिए। साथ ही उन्हें पार्टी सांसदों और जनता से भी मिलते रहना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वे लोग अपने-अपने राज्य के सांसदों के साथ मुलाकात के जरिए यह सिलसिला शुरू कर सकते हैं। उन्होंने इसपर भी जोर दिया कि एक मंत्री और सांसद में बहुत फर्क नहीं है। पीएम मोदी ने प्रत्येक मंत्रालय की पंचवर्षीय योजना पर भी बात की।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost         

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost