गुरुवायुर मंदिर में पीएम मोदी ने की पूजा, तुलाभरम रिवाज के तहत कमल के फूलों से तौला गया

तिरुवनंतपुरम (उत्तराखंड पोस्ट) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केरल के गुरुवायुर मंदिर में पूजा अर्चना की। वे पारंपरिक वेशभूषा मुंडू में नजर आए और उन्होंने तुलाभरम भी किया। केरल के रीति-रिवाजों के मुताबिक तुलाभरम पूजा पद्धति के तहत तराजू के एक पलड़े में व्यक्ति को बैठाया जाता है और दूसरे पलड़े में किसी वस्तु को रखा
 

तिरुवनंतपुरम (उत्तराखंड पोस्ट) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज केरल के गुरुवायुर मंदिर में पूजा अर्चना की। वे पारंपरिक वेशभूषा मुंडू में नजर आए और उन्होंने तुलाभरम भी किया।

केरल के रीति-रिवाजों के मुताबिक तुलाभरम पूजा पद्धति के तहत तराजू के एक पलड़े में व्यक्ति को बैठाया जाता है और दूसरे पलड़े में किसी वस्तु को रखा जाता है।

पीएम मोदी को कमल के फूलों से तौला गया। गुरुवायूर मंदिर के गर्भगृह में श्रीकृष्ण की मूर्ति है। पीएम मोदी ने कृष्ण की पूजा के बाद डिजिटल पेमेंट से मंदिर में 39,421 रुपये दान किए।