कुंभ पर बोले पीएम मोदी- कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) उत्तराखंड में कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है। प्रदेश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में कुंभ का आयोजन हो रहा है। कुंभ में साधुओं-संतों और श्रद्धालुओं के कोरोना संक्रमित होने की खबर ने प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। कई अखाड़े पहले ही कुंभ से वापसी की घोषणा कर चुके हैं। अब प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक बड़ा बयान दिया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है- आचार्य महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी से आज फोन पर बात की। सभी संतों के स्वास्थ्य का हाल जानाय़ सभी संतगण प्रशासन को हर प्रकार का सहयोग कर रहे हैं। मैंने इसके लिए संत जगत का आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने आगे कहा ''मैंने प्रार्थना की है कि दो शाही स्नान हो चुके हैं और अब कुंभ को कोरोना के संकट के चलते प्रतीकात्मक ही रखा जाए। इससे इस संकट से लड़ाई को एक ताकत मिलेगी।''
वहीं महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरि ने कहा है ''माननीय प्रधानमंत्री जी के आह्वान का हम सम्मान करते हैं ! स्वयं एवं अन्यों के जीवन की रक्षा महत पुण्य है। मेरा धर्म परायण जनता से आग्रह है कि कोविड की परिस्थितियों को देखते हुए COVID के नियमों का निर्वहन करें।''
आपको बता दें कि हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले का का समापन 27 अप्रैल को होना है। इससे पहले अटकले लगाई जा रही थी कि कुंभ मेले को समय से पहले ही समाप्त कर दिया जाएगा. लेकिन इन अटकलों पर तब विराम लग गया जब उत्तराखंड सरकार ने साफ कर दिया कि कुंभ मेले को समय से पहले समापन करने का कोई प्लान नहीं है मेला अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही चलेगा।
मालूम हो कि हरिद्वार में कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटों में जिले में कोरोना के 539 केस सामने आए हैं। वहीं, राजधानी देहरादून में गुरुवार को कोरोना के 1051 केस सामने आए है। इसके अलावा नैनीताल जिले में कोरोना के 296 नए केस मिले हैं। ऊधम सिंह नगर में 220 केस मिले हैं। गुरुवार को प्रदेश भर में कोरोना के 2402 मामले सामने आए। इसी के साथ प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 100857 पहुंच गई है।वहीं गुरुवार को 17 संक्रमित मरीजों की मौत हुई।