PM मोदी ने हिमालय के सुमदो में ITBP जवानों संग मनाई दिवाली

हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी ने जवानों के साथ दिवाली मनाई है। पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के सुमडो में पहुंचकर ITBP, सेना और डोगरा स्काउट के साथ दिवाली मनाई। पहले खबर थी कि मोदी उत्तराखंड में चीन बॉर्डर पर आईटीबीपी के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे, लेकिन पीएम
 

हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी ने जवानों के साथ दिवाली मनाई है।

पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के सुमडो में पहुंचकर ITBP, सेना और डोगरा स्काउट के साथ दिवाली मनाई। पहले खबर थी कि मोदी उत्तराखंड में चीन बॉर्डर पर आईटीबीपी के जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे, लेकिन पीएम हिमाचल प्रदेश पहुंच गए।

प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी दिवाली जवानों के साथ मनाई।

पिछले साल उन्होंने अमृतसर के खालसा स्थित डोगराई वॉर मेमोरियल का दौरा किया था। 2014 में प्रधानमंत्री ने सियाचीन में जवानों के साथ दिवाली मनाई थी।

सियाचीन दुनिया की सबसे ऊंचाई पर स्थित आर्मी पोस्ट है। जवानों का मनोबल बढ़ाने और उनके जज्बे को सलाम करने के लिए पीएम मोदी ने देशवासियों से जांबाजों को बधाई संदेश भेजने की अपील की है। उन्होंने खुद विडियो संदेश जारी कर देश के जांबाजों को दिवाली की शुभकामनाएं दी।