सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, क्या बोलेंगे मोदी ?
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में भारत ने महज 9 महीने में 100 करोड़ से अधिक टीकाकरण कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है।
टीकाकरण को लेकर इस उपलब्धि के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीएम मोदी आज सुबह 10 बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे। हालांकि, पीएम मोदी के संबोधन का मुख्य विषय क्या होगा, इसकी जानकारी नहीं दी गई है।
उम्मीद की जा रही है कि भारत के 100 करोड़ टीकाकरण वाली उपलब्धि पर ही अपना संबोधन देंगे। देश में टीकाकरण का आंकड़ा रिकॉर्ड 100 करोड़ के पार पहुंच गया है।
माना ये भी जा रहा है कि त्यौहारी सीजन में पीएम मोदी लोगों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील भी कर सकते हैं ताकि कोरोना फिर से सिर न उठा सके।
गुरुवार की सुबह भारत कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण के मील के पत्थर पर पहुंच गया जब एक अरब लोगों को टीका लग चुका था। सरकार चाहती है कि इस साल भारत के सभी 94.4 करोड़ वयस्कों को टीका लगाया जाए। 100 करोड़ कोविड-19 टीकाकरण के लक्ष्य में पहली और दूसरी दोनों खुराकें शामिल हैं।