भारतीय अर्थव्यवस्था वैश्विक आर्थिक संकट से प्रभावित नहीं हुई: PM मोदी

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि सिर्फ भारत ही ऐसी बड़ी अर्थव्यवस्था है जो वैश्विक आर्थिक संकट से प्रभावित नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि ऐसा मुख्य रूप से सरकार द्वारा लागू की जा रही नीतियों की वजह से है। मोदी ने कहा कि विश्वबैंक, आईएमएफ (अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष), हर कोई यह कह
 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि सिर्फ भारत ही ऐसी बड़ी अर्थव्यवस्था है जो वैश्विक आर्थिक संकट से प्रभावित नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि ऐसा मुख्य रूप से सरकार द्वारा लागू की जा रही नीतियों की वजह से है। मोदी ने कहा कि  विश्वबैंक, आईएमएफ (अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष), हर कोई यह कह रहा है, दुनिया आर्थिक संकट से गुजर रही है, सिर्फ भारत ही है जो इसमें भी तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है। यह एक अनूठी स्थिति है जबकि पूरी दुनिया फिसल रही है और भारत आगे बढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘दुनिया भर में लोग कह रहे हैं कि सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से भारत दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है।