हेलमेट नहीं पहनने पर पुलिस ने थमाया 42,500 रुपये का चालान, जानिए पूरा मामला
बेंगलुरु (उत्तराखंड पोस्ट) यातायात नियमों का पालन न करना आपको मुश्किल में डाल सकता है। एक अनोखी खबर सामने आयी है। एक सब्जी विक्रेता को हेलमेट नहीं पहनने पर यातायात पुलिस ने 42,500 रुपये का जुर्माना लगाया है। ये जुर्माना उसकी स्कूटर की कीमत से भी ज्यादा है। बताया जा रहा है कि युवक के स्कूटर को जब्त कर लिया गया है और जब वह जुर्माना भर देगा तभी उसे स्कूटर वापस मिल सकेगा।
मामला बेंगलुरु का है। मड़ीवाला में रहने वाले अरुण कुमार ने कुछ दिन पहले ही एक सेकेंड हैंड स्कूटर खरीदा था। शख्स ने स्कूटर से जुड़े सारे कागज देखे लेकिन उसपर कोई यातायात उल्लंघन का मामला तो दर्ज नहीं है ये देखना वह भूल गया।
शुक्रवार को जब अरुण स्कूटर लेकर निकले तो पुलिस ने उन्हें रोका। इस दौरान अरुण ने हेलमेट नहीं पहन रखा था। अरुण को लगा कि वह हेलमेट न पहने होने का जुर्माना भरकर छूट जाएंगे। लेकिन पुलिस ने उन्हें दो मीटर लंबी जुर्माने की लिस्ट थमा दी और जुर्माने की राशि थी 42,500 रुपए।
अरुण ने इस संबंध में यातायात पुलिस ने कुछ समय मांगा है। बताया जा रहा है कि अरुण की स्कूटर को तब तक के लिए जब्त कर लिया गया है।