ठेके पर सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ा रही थी पुलिस, शराबियों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा

दरअसल कानपुर के घाटमपुर इलाके में श्रीनगर गांव में शराब ठेके पर मौजूद लोगों को पुलिस मास्क नहीं लगाने पर चालान करने की चेतावनी दे रही थी। बस फिर क्या था शराबियों को ये बात नागवार गुजरी और उन्होंने मिलकर दारोगा इमरान और सिपाहियों को दौड़ा दौड़ाकर पीट दिया।
 
 

कानपुर (उत्तराखंड पोस्ट) कोरोना काल में शराब के ठेके पर शराबियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाना पुलिस को भारी पड़ गया। शराबियों ने पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। अब इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल कानपुर के घाटमपुर इलाके में श्रीनगर गांव में शराब ठेके पर मौजूद लोगों को पुलिस मास्क नहीं लगाने पर चालान करने की चेतावनी दे रही थी। बस फिर क्या था शराबियों को ये बात नागवार गुजरी और उन्होंने मिलकर दारोगा इमरान और सिपाहियों को दौड़ा दौड़ाकर पीट दिया।

सिपाही ठेके पर शराबियों को समझाते रहे लेकिन गांववाले उनको मारते रहे। पुलिस से मारपीट की सूचना पर थाने से मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स बुलाई गई जिसके बाद स्थिति को नियंत्रित किया जा सका। पुलिस ने इस मामले में गांव के प्रधान के बेटे समेत 50 अज्ञात लोगों पर कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।