वेब सीरीज के नाम पर बनाते थे पॉर्न फिल्म, शूटिंग के वक्त पहुंची पुलिस, फिर...

पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भांडाफोड़ किया है जो बॉलिवुड में काम की तलाश के लिए संघर्ष कर रहे मॉडल्स को वेब सीरीज में रोल का वादा करके उनसे पॉर्न फिल्मों में काम करवाता था।
 
मुंबई (उत्तराखंड पोस्ट) पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भांडाफोड़ किया है जो बॉलिवुड में काम की तलाश के लिए संघर्ष कर रहे मॉडल्स को वेब सीरीज में रोल का वादा करके उनसे पॉर्न फिल्मों में काम करवाता था।

सनसनी मचा देने वाली ये खबर मायानगरी मुंबई की है। पुलिस ने यहां एक पॉर्न फिल्में बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग मॉडल्स को वेब सीरीज में रोल का वादा करके उनसे पॉर्न फिल्मों में काम करवाते थे और इसके बाद ये लोग इन गंदी फिल्मों को सोशल मीडिया ऐप्स और वेबसाइट्स पर अपलोड करते थे।

गिरफ्तार किए गए लोगों में एक मेल एक्टर, एक लाइट मैन और एक महिला फोटोग्राफर और ग्राफिक डिजाइनर शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक मलाड के माध इलाके में एक बंगले पर छापेमारी के दौरान ये लोग पकड़े गए। यहां मोबाइल फोन के कैमरों की मदद से पोर्न फिल्म की शुटिंग चल रही थी। कार्रवाई के दौरान एक महिला को गिरोह से मुक्त कराया गया है।

गिरफ्तार की गई महिला ने बताया कि वह सीन को शूट करने के बाद इन्हें इंटरनेट और सोशल मीडिया ऐप्स पर अपलोड करती थी। बताया गया कि गिरोह लोगों से सब्सक्राइम करने के लिए कहते थे और इन वीडियो को दिखाने के बदले उनसे पैसे लेते थे। 

पुलिस ने मौके पर छह मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, कैमरा, संबंधित उपकरण, मेमोरी कार्ड्स आदि जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत 5.68 लाख रुपए है। आरोपियों के अकाउंट में जब्त 36.60 लाख रुपए भी फ्रीज कर दिए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ आईपीसी और आईटी ऐक्ट की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। सभी को 10 फरवरी तक रिमांड पर भेज दिया गया है।