प्रियंका चतुर्वेदी ने दिया कांग्रेस से इस्तीफा, शिवसेना में होंगी शामिल

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट)प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा गुरुवार रात को राहुल गांधी को सौंपा। शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत के मुताबिक, प्रियंका आज उनकी पार्टी में शामिल होंगी। वह शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना ज्वाइन करेंगी। 17 अप्रैल को प्रियंका ने ट्वीट कर मथुरा के स्थानीय
 

नई दिल्ली(उत्तराखंड पोस्ट)प्रियंका चतुर्वेदी ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा गुरुवार रात को राहुल गांधी को सौंपा।

शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत के मुताबिक, प्रियंका आज उनकी पार्टी में शामिल होंगी। वह शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना ज्वाइन करेंगी।

17 अप्रैल को प्रियंका ने ट्वीट कर मथुरा के स्थानीय नेताओं पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया था। प्रियंका ने ट्वीट किया था, ‘जो लोग मेहनत कर अपनी जगह बना रहे हैं, उनके बदले ऐसे लोगों को तवज्जो मिल रही है

पार्टी के लिए मैंने अभद्र भाषा से लेकर हाथापाई तक झेली, लेकिन फिर भी जिन लोगों ने मुझे पार्टी के अंदर धमकी दी, उनके साथ कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं हुई। वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण हैं।’

लेकिन बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया के कहने पर ये कार्रवाई रद्द कर दी गई है। प्रियंका चतुर्वेदी ने अब अपनी ट्विटर प्रोफाइल में खुद को कॉलमिस्ट-ब्लॉगर-मदर बताया है।

.हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost

हमें ट्विटर पर फॉलो करें –https://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost