भारत में वापस आएगा PUBG, इस बार दिखेगा ये नया रूप
पबजी के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। PUBG Mobile भारत में वापस आ रह है। साउथ कोरियन कंपनी PUBG कॉर्पोरेशन ने ऐलान कर दिया है कि कंपनी भारतीय मार्केट के लिए नया गेम लेकर आ रही है जो भारत के लिए ही बनाया गया है।
Nov 13, 2020, 10:19 IST

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) पबजी के शौकीनों के लिए अच्छी खबर है। PUBG Mobile भारत में वापस आ रह है। साउथ कोरियन कंपनी PUBG कॉर्पोरेशन ने ऐलान कर दिया है कि कंपनी भारतीय मार्केट के लिए नया गेम लेकर आ रही है जो भारत के लिए ही बनाया गया है। इस बार चीनी कंपनी के साथ कंपनी कोई पार्टनर्शिप नहीं करेगी। कंपनी ने हालाँकि ये अभी नहीं बताया है कि ये गेम लॉन्च कब किया जाएगा। कंपनी के आधिकारिक स्टेटमेंट में ये ज़रूर कहा गया है कि जल्द ही इससे जुड़ी जानकारी शेयर की जाएगी।
PUBG Corporation के मुताबिक़ भारत में PUBG Mobile India लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने कहा है कि ये नया ऐप डेटा सिक्योरिटी को बेहतर तरीक़े से फ़ॉलो करेगा।
नीचे जानें बड़ी बातें-
- PUBG Corporation द्वारा जारी की गई ऑफिशियल प्रेस रीलिज में कहा गया है, ‘Players Unknown Battleground (PUBG) के किएटर PUBG Corporation, जो साउथ कोरियन कंपनी Krafton की सबसिडरी है, आज ऐलान करते हैं कि भारत में PUBG Mobile India लॉन्च करने की तैयारी चल रही है।
- PUBG Corporation भारत में एक सबसिडरी तैयार करेगी ताकि प्लेयर्स के साथ बेहतर तरीक़े से कम्यनिकेट किया जा सके। भारत की PUBG कंपनी 100 कर्मचारियों की हायरिंग करेगी। इसके लिए लोकल ऑफिस तैयार किए जाएँगे और लोकल बिज़नेस के साथ मिल कर कंपनी यहाँ गेमिंग सर्विस चलाएगी।
- PUBG Corporation की पेरेंट कंपनी Krafton Inc ने भारत में 100 मिलियन डॉलर निवेश करने का ऐलान किया है। ये निवेश लोकल गेम्स, ई स्पोर्ट्स, एन्टरटेनमेंट और आईटी इंडस्ट्रीज़ में किया जाएगा। कंपनी का दावा है कि ये निवेश भारत में किसी भी कोरियन कंपनी द्वारा किया जाने वाला सबसे बड़ा निवेश होगा।
- कंपनी इस बार पब्लिशर के तौर पर चीनी कंपनी Tenncent के साथ मिल कर भारत में गेम नहीं लाएगी। हालांकि दूसरे देशों में कंपनी टेंसेंट के साथ काम करती रहेगी।
- PUBG कॉर्पोरेशन ने कहा है कि हेल्दी गेम प्ले का इन्वायरमेंट तैयार करने केलिए इन गेम कंटेंट को बेहतर किया जाएगा और इसमें लोकल नीड्स रिफ्लेक्ट किए जाएँगे। इस गेम के कई कंटेंट को भारतीय गेमर्स के लिहाज़ से कस्टमाइज़ किया जाएगा।