रोते हुए शहीद की मां बोली- पाक इतना बड़ा नहीं है कि भारत उसे खत्म न कर पाए

मेरठ (उत्तराखंड पोस्ट) पुलवामा में हुए आतंकी हमले में मेरठ के बसा टीकरी गांव के जाबाज सैनिक अजय कुमार शहीद हो गया है। बेटे के शहीद होने की खबर मिलने के बाद से कोहराम मचा हुआ है लेकिन अजय कुमार के मां-बाप और गांव को अपने बेटे की शहादत पर गर्व है। शहीद की मां
 

मेरठ (उत्तराखंड पोस्ट) पुलवामा में हुए आतंकी हमले में मेरठ के बसा टीकरी गांव के जाबाज सैनिक अजय कुमार शहीद हो गया है। बेटे के शहीद होने की खबर मिलने के बाद से कोहराम मचा हुआ है लेकिन अजय कुमार के मां-बाप और गांव को अपने बेटे की शहादत पर गर्व है।

शहीद की मां ने कहा, पाक इतना बड़ा नहीं है कि भारत उसे खत्म न कर सके ” पाकिस्तान ने इतने सारे बेटों को मार डाला, भारत इसे एक दिन में खत्म कर सकता है।वहीं शहीद की पत्नी प्रियंका ने कहा,  कोई मुआवजा मेरे पति को वापस नहीं ला सकता, यह मेरे बेटे के पिता को वापस नहीं ला सकता, एक मां के बेटे को वापस नहीं ला सकता है।’

प्रियंका कहती है कि उनके पति के बलिदान का इंसाफ होना चाहिए। उन्हें खून का बदला खून से चाहिए। उन्होने कहा कि वह अपने ढाई साल के बेटे को भी बड़ा होन पर फौज में भेजना चाहेंगी। प्रियंका 7 महीने की गर्भवती भी है

अजय कुमार 1 फरवरी को छुट्टियां पूरी करके वापस जम्मू-काश्मीर गये थे। घर में नये मेहमान की आने की खबर से वह बहुत खुश थे। प्रियंका और अजय कुमार की शादी 4 साल पहले हुई थी। ढाई साल का बेटा अपनी मां को रोता देखता है तो मां रोना बंद करके बेटे को समझाने में जुट जाती है।

Follow us on twitter –https://twitter.com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/