मसूद पर चीन के वीटो के बाद राहुल का मोदी पर हमला, बीजेपी ने कहा – इतने खुश क्यों हैं?

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने के प्रयास में चीन के अड़ंगे पर सियासी संग्राम शुरू हो गया है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से डरे हुए हैं और चीन के खिलाफ उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकलता है।
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित कराने के प्रयास में चीन के अड़ंगे पर सियासी संग्राम शुरू हो गया है। राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से डरे हुए हैं और चीन के खिलाफ उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकलता है। इसके बाद बीजेपी ने राहुल पर पलटवार करते हुए तंज कसते हुए कहा कि जब देश दुखी होता है तो फिर वह इतने खुश क्यों होते हैं। बीजेपी ने इसके साथ ही राहुल पर कुछ सवाल भी दागे।

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘कमजोर मोदी शी चिनफिंग से डरे हुए हैं। जब चीन भारत के खिलाफ कदम उठाता है तो उनके मुंह से एक शब्द नहीं निकलता है।’

इसके बाद बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि जब भारत को पीड़ा होती है तो राहुल गांधी को खुशी क्यों होती है? उन्होंने कहा, ‘राजनीति में विरोध होना चाहिए, लेकिन आतंकवाद के मसले पर इस तरह का रवैया? आखिर राहुल गांधी को हो क्या गया है?’ उन्होंने आगे कहा कि 2009 में UPA द्वारा मसूद अजहर पर बैन लगवाने के प्रयास के दौरान चीन ने यही रवैया अपनाया था तब राहुल गांधी ने ट्वीट क्यों नहीं किया था।

प्रसाद ने इसके साथ ही तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी के तो चीन से अच्छे संबंध हैं। डोकलाम मुद्दे पर वह चीनी दूत से मुलाकात करते हैं। इसलिए मसूद अजहर के मुद्दे पर वह अपने संबंधों का प्रयोग करके चीन को क्यों नहीं समझाते। उन्होंने, ‘पुलवामा हमले के बाद राहुल गांधी सिर्फ 2 दिन तक सरकार के साथ खड़े रहे। उसके बाद उन्होंने एयर स्ट्राइक पर सवाल उठा दिए। उनके नेता इसका सबूत मांग रहे हैं।’

बीजेपी ने ट्वीट कर कहा, ‘चीन संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का हिस्सा न बन पाता, अगर आपके ग्रैंडफादर ने भारत की कीमत पर उन्हें यह ‘गिफ्ट’ न दिया होता। भारत आपके परिवार द्वारा की गई गलतियों को सुधार रहे हैं। निश्चिंत रहें कि आतंक के खिलाफ लड़ाई में भारत विजयी होगा। यह सब पीएम मोदी पर छोड़ दीजिए और चीनी राजदूतों के साथ अपनी गुप्त मुलाकात जारी रखें’

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/