ट्रेन हादसा | आठ अफसरों पर गिरी गाज, चार सस्पेंड

नई दिल्ली/ खतौली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्कल कलिंगा एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में रेलवे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। दोपहर में रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों पर गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट करा दी गई। इसके बाद सीनियर डिवीजनल इंजीनियर, एसई, एई और जेई पर भी गाज
 

नई दिल्ली/ खतौली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] उत्कल कलिंगा एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त होने के मामले में रेलवे ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। दोपहर में रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों पर गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट करा दी गई। इसके बाद सीनियर डिवीजनल इंजीनियर, एसई, एई और जेई पर भी गाज गिर गई। चीफ ट्रैक इंजीनियर नार्दन रेलवे का तबादला किया गया है। साथ ही रेलवे बोर्ड के सदस्य (इंजीनियरिंग) एवं जीएम उत्तर रेलवे और डीआरएम दिल्ली अवकाश पर भेज दिए गए हैं।

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ट्रेन हादसे को लेकर जल्दी ही जिम्मेदारी तय कर कार्रवाई की बात कही थी। इसके बाद रेलवे ने हादसे के जिम्मेदार अफसरों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया। सीपीआरओ दिल्ली नीरज शर्मा ने कार्रवाई की पुष्टि की है।

गौरतलब है कि शनिवार शाम उरी से हरिद्वार जा रही उत्कल एक्सप्रेस खतौली में हादसे का शिकार हो गई थी। 12 बोगियां दुर्घटनाग्रस्त हुई थीं। दूसरे दिन भी मलबे को ट्रैक से हटाने का काम युद्धस्तर पर जारी रहा। तड़के चार और शव निकाले गए हैं। रेलवे ने 21 लोगों की मौत और 97 के घायल होने की पुष्टि की है

(उत्तराखंड पोस्ट के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं, आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)