रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर, सीट देने से मना नहीं कर पाएगा TTE, हुआ ये बड़ा बदलाव

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है जिसके मुताबिक रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अहम कदम उठाया है। जानकारी के मुताबिक, अब फाइनल रिजर्वेशन चार्ट को ऑनलाइन देखा जा सकता है। इससे आपको ये पता चल जाएगा कि किस ट्रेन में कितनी सीट खाली हैं। आप बड़ी आसानी से
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) रेलवे यात्रियों के लिए अच्छी खबर है जिसके मुताबिक रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए अहम कदम उठाया है।

जानकारी के मुताबिक, अब फाइनल रिजर्वेशन चार्ट को ऑनलाइन देखा जा सकता है। इससे आपको ये पता चल जाएगा कि किस ट्रेन में कितनी सीट खाली हैं। आप बड़ी आसानी से IRCTC की वेबसाइट पर किसी भी ट्रेन का रिजर्वेशन चार्ट देख सकते हैं।

रेलवे के इस कदम के बाद आपको टीटीई के चक्कर नहीं काटने होंगे। आपको बता दें कि रेलवे ने ट्रेनों के रिजर्वेशन चार्ट को ऑनलाइन दिखाना शुरू कर दिया है। यात्रियों को किसी भी ट्रेन में टिकट बुक करते समय सीटों का लाइव स्टेटस पता चल सकेगा।

नए सिस्टम में ट्रेन छूटने के 4 घंटे पहले जो चार्ट बनेगा उसकी जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। दूसरा चार्ट ट्रेन छूटने के 30 मिनट पहले उपलब्ध होगा। दूसरे चार्ट में पहले चार्ट के बाद कैंसिल हुई टिकटों के बाद खाली हुई सीट की जानकारी होगी। इस चार्ट में खाली सीटों को देखकर आप टीटीई से सीधे सीट अलॉट करने के लिए कह सकते हैं। नया चार्ट मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों वर्जन में दिखेगा। खास बात ये है कि सीट की स्थिति देखने के लिए आपको आईआरसीटीसी की वेबसाइट में लॉगिन करने की जरूरत नहीं होगी।

हमारा Youtube  चैनल Subscribe करें http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

हमें ट्विटर पर फॉलो करेंhttps://twitter.com/uttarakhandpost

हमारा फेसबुक पेज लाइक करें – https://www.facebook.com/Uttrakhandpost/