रेलवे दे रहा है कमाई का शानदार मौका, आज दोपहर 2 बजे तक है वक्त, पूरी जानकारी यहां
भारतीय रेलवे आपको एक बार फिर कमाई का शानदार मौका दे रहा है। भारतीय रेलवे के पूर्वोत्तर रेलवे जोन में स्थित इज्जतनगर डिवीजन में 38 रेलवे स्टेशनों पर 1389 जन साधारण टिकट बुकिंग सेवक रखे जाने हैं।
रेलवे दे रहा है कमाई का शानदार मौका
जन साधारण टिकट बुकिंग सेवक बनने का मौका
देहरादून (उत्तराखंड पोस्ट) भारतीय रेलवे आपको एक बार फिर कमाई का शानदार मौका दे रहा है। भारतीय रेलवे के पूर्वोत्तर रेलवे जोन में स्थित इज्जतनगर डिवीजन में 38 रेलवे स्टेशनों पर 1389 जन साधारण टिकट बुकिंग सेवक रखे जाने हैं।
बुकिंग सेवक को हर टिकट की बिक्री पर कमीशन मिलेगा। ये एजेंट्स सिर्फ अनरिजर्व टिकट ही बेच सकेंगे। इन टिकट बुकिंग सेवकों की नियुक्ति तीन साल के लिए की जाएगी।
इन पोस् के लिए 31 अगस्त 2020 को दोपहर 2 बजे तक आवेदन किया जा सकता है। वहीं एप्लीकेशन के आधार पर किसका चयन किया गया है इसकी जानकारी 31 अगस्त 2020 को दोपहर 3.30 बजे तक दे दी जाएगी।
इन जन साधारण टिकट बुकिंग सेवक को उत्तराखंड के हल्द्वानी, काठगोदाम, काशीपुर, बाजपुर, किच्छा, खटीमा, रुद्रपुर सिटी, टनकपुर, लालकुआं स्टेशन के साथ ही फरुखाबाद, पीलीभीत, बदायूं, कन्नौज, सिकंदरा रोड, फतेहगढ़, ऊझानी, इज्जतनगर, रामगढ़, बाहेरी, भोजीपुरा, सोरो सूकर क्षेत्र, दरियावगंज, कल्यानपुर, बाराजपुर, हाथरस सिटी, मथुरा छावनी, कायमगंज, बिल्हौर, कासगंज, पटियाली, कमालगंज, बरेली सिटी, गुरसहायगंज, रोश्नपुर, टनकपुर, सहावरटाउन, रावतपुर, गंजढुंढवारा में नियुक्त किया जाएगा।
जन साधारण टिकट बुकिंग सेवक बनने के फार्म रेलवे की वेबसाइट https://ner.indianrailways.gov.in पर उपलब्झ हैं। यहां से फार्म डाउनलोड करके आवेदन किया जा सकता है।