अगले महीने से रेलवे चलाएगा 100 नई ट्रेनें, दीवाली पर घर जाना होगा आसान

अक्टूबर और नबंवर में त्योहारी सीजन होने की वजह से रेलवे की योजना है कि अगले महीने से ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए। यात्रियों की संख्या में हुई इस बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए ही अगले दो महीनों में करीब 100 नई ट्रेनें चलाई जाने की योजना बनाई जा रही है।
 
नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) अक्टूबर और नबंवर में त्योहारी सीजन होने की वजह से रेलवे की योजना है कि अगले महीने से ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाए। यात्रियों की संख्या में हुई इस बढ़ोतरी को ध्यान में रखते हुए ही अगले दो महीनों में करीब 100 नई ट्रेनें चलाई जाने की योजना बनाई जा रही है।

रेलवे ने जो 100 नई ट्रेनें चला रही है, उनमें अधिकतर गैर वातानुकूलित इसलिए रखी गई हैं, ताकि उनका किराया कम रहे। बता दें कि अभी रेलवे की तरफ से 40 क्लोन ट्रेनें चलाई जा रही हैं और इसमें अधिकतर ट्रेनें वातानुकूलित श्रेणी की हैं। इस वजह से इन ट्रेनों का किराया थोड़ा अधिक है। ऐसे में आम आदमी को सफर करना महंगा पड़ रहा है। आम आदमी को किराए से राहत देने के लिए ही गैर वातानुकूलित ट्रेनें चलाई जा रही हैं।

रेलवे ने जिन 100 ट्रेनों को चलाने की योजना बनाई है, उसमें आधी से अधिक ट्रेनें बिहार और बंगाल को जोड़ेंगी। हालांकि, ट्रेन के जनरल कोच में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा। ये सभी ट्रेनें आरक्षित कोच वाली होंगी। हर जोन से संभावित मांग की जानकारी लेने के बाद ये ट्रेनें चलाई जा रही हैं और जरूरत पड़ने पर ट्रेनों की संख्या और बढ़ाई जा सकती है।