महाराष्ट्र के रायगढ़ में बारिश ने बरपाया कहर, भूस्खलन से 36 लोगों की मौत

 महाराष्ट्र में भारी बारिश का कहर जारी है। रायगढ़ जिले में हुए लैंड स्लाइड से करीब 36 लोगों के मौत की खबर है जबकि कई अब भी लापता हैं.
 

महाराष्ट्र (उत्तराखंड पोस्ट) महाराष्ट्र में भारी बारिश का कहर जारी है। रायगढ़ जिले में हुए लैंड स्लाइड से करीब 36 लोगों के मौत की खबर है जबकि कई अब भी लापता हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक महाड इलाके में अलग-अलग तीन जगह पर लैंडस्लाइड हुआ है. शुक्रवार दोपहर तक 36 शव बरामद कर दिए गए । अब भी मलबे में 30 से 35 लोगों के दबे होने की आशंका है।

पुलिस ने कहा कि लैंडस्लाइड की इस घटना में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है, महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कई जगहों पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, भूस्खलन की संभावना वाले स्‍थान से लोगों को स्थानांतरित करने का आदेश दिया गया है।