FACEBOOK ने बदला नियम, कुछ भी पोस्ट करने से पहले ये जरुर पढ़ें

नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने फैसला किया है कि वह घृणा फैलाने वाले वक्तव्यों से जुड़े पोस्टों की निगरानी करेगा और इसे रोकने की दिशा में कदम उठाएगा। फेसबुक की ओर से कहा गया कि उसने एक साथ ही उसके साइट का उपयोग कर गलत तरह से विज्ञापनों से फर्जी
 

नई दिल्ली [उत्तराखंड पोस्ट ब्यूरो] सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने फैसला किया है कि वह घृणा फैलाने वाले वक्तव्यों से जुड़े पोस्टों की निगरानी करेगा और इसे रोकने की दिशा में कदम उठाएगा।

फेसबुक की ओर से कहा गया कि उसने एक साथ ही उसके साइट का उपयोग कर गलत तरह से विज्ञापनों से फर्जी तरीके से पैसा कमाने वाले और घृणा पोस्ट व सनसनीखेज शीर्षक वाले पोस्टों पर नियम बनाएगा।

इस मामले में तत्काल प्रभाव से फेसबुक ने अपने निर्देश को साफ किया है कि उसके नेटवर्क पर पोस्ट डालकर पैसा कमाने के योग्य कौन होंगे और यहां किस तरह की सामग्री डाली जा सकती है।

ग्लोबल मार्केटिंग सॉल्यूशन के उपाध्यक्ष कैरोलीन इमर्सन ने ब्लॉग पोस्ट में कहा कि मानक में विज्ञापन के प्रसारित होने की जगह का भी उल्लेख होगा।