महीने के पहले दिन मिली राहत, सस्ता हुआ एलपीजी सिलेंडर, जानें कितने घटे दाम
नई दिल्ली.(उत्तराखंड पोस्ट) गैस कंपनियों ने नए महीने अप्रैल के पहले दिन ही बड़ी राहत दी है। एलपीजी सिलेंडर के दाम 92 रुपए तक कम हो गए हैं। ये कटौती कमर्शियल गैस सिलेंडरों पर की गई है। आज से ही नए रेट अपडेट हो गए हैं।
वहीं 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है 14.2 किलो के गैस सिलेंडर के रेट पिछले महीने की तरह ही हैं।
बता दें कि मार्च में कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 350 रुपए की बढ़ोतरी की थी। वहीं अब शनिवार को 92 रुपए की कटौती की गई है। अब इसके दाम घटाकर कमर्शियल सिलेंडर का इस्तेमाल करने वाले लोगों को राहत मिली है । 1 मार्च को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भी 50 रुपये का इजाफा किया गया था।
ये हैं नए रेट
दिल्ली- 2028.00
कोलकाता- 2132.00
मुंबई- 1980.00
चेन्नई- 2192.50