बाढ़ में बचाव दल की टीम के साथ हादसा, नाव पलटने से नदी में बहे 5 लोग, देखिए LIVE VIDEO

कोप्पल (उत्तराखंड पोस्ट) कर्नाटक में मौसम की मार जारी है। प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालत से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बाढ़ के कारण लोग अपना घर-बार छोड़ने पर मजबूर हैं। कई इलाकों में लोग बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं। ऐसे में बचाव दल की टीम दिन-रात अपनी जान
 

कोप्पल (उत्तराखंड पोस्ट) कर्नाटक में मौसम की मार जारी है। प्रदेश के कई जिलों में बाढ़ के हालत से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बाढ़ के कारण लोग अपना घर-बार छोड़ने पर मजबूर हैं। कई इलाकों में लोग बाढ़ के पानी से घिरे हुए हैं। ऐसे में बचाव दल की टीम दिन-रात अपनी जान जोखिम में डालकर बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित जगह में पहुंचाने का काम कर रहे हैं।

बचाव दल के की हिम्मत की हर कोई तारीफ कर रहा है लेकिन सोमवार को कर्नाटका के कोप्पल जिले में बचाव दल ही हादसे का शिकार हो गया। यहां पर रेस्क्यू ऑप्रेशन के दौरान बचाव दल की नौका पानी के तेज बहाव में असंतुलित होकर पलट गई। जिससे बचाव दल के पांच सदस्य पानी के तेज बहाव में बह गए।

हालांकि पांच लोगों में से तीन लोगों को तो सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन दो लोगों की तलाश अभी भी जारी है।

ये पूरा वाक्या किसी के मोबाईल कैमरे में कैद हो गया, जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आप भी देखिए –

Youtube Videos– http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost       

Follow Twitter Handle– https://twitter.com/uttarakhandpost                              

Like Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost