बैंक खाते में 3 अरब देखकर कांपने लगा रिक्शा चालक, पत्नी भी हो गईं बीमार

इस्लामाबाद (उत्तराखंड पोस्ट) खाते में पैसा आने से संबंधित आपने तमाम बाते सुनी होंगी मगर आज हम आपको इसी से जुड़ी खबर बताएंगे तो आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल, साल भर पैसे बचाकर जब एक रिक्शा चालक ने अपनी बेटी के लिए 300 रूपये की साइकिल लेने के लिए जब अपने खाते से पैसे
 

इस्लामाबाद (उत्तराखंड पोस्ट) खाते में पैसा आने से संबंधित आपने तमाम बाते सुनी होंगी मगर आज हम आपको इसी से जुड़ी खबर बताएंगे तो आप भी हैरान हो जाएंगे। दरअसल, साल भर पैसे बचाकर जब एक रिक्शा चालक ने अपनी बेटी के लिए 300 रूपये की साइकिल लेने के लिए जब अपने खाते से पैसे निकालने का सोचा तो वह सन्न रह गया क्योंकि उसके खाते में 3 अरब रूपये थे।

रिक्शा चालक रशीद ने बताया कि वह उस खाते का इस्तेमाल भी नही करता था, लेकिन इतने पैसे देखकर वह दंग हो गया और तनाव के कारण उसकी पत्नी भी बीमार हो गई। मनी लाउंड्रिंग गतिविधियों का शिकार बने मोहम्मद रशीद नाम के 43 वर्षीय रिक्शा चालक ने बताया कि वह यह सब देख कर पसीने से तर-बतर हो गया और थर-थर कांपने लगा।

रशीद को जब संघीय जांच एजेंसी से एक फोन कॉल आया तब उसने छिपने की सोची, लेकिन दोस्तों और परिवार के सदस्यों के समझाने बुझाने पर वह अधिकारियों के साथ सहयोग करने को तैयार हो गया। सिर्फ उसका ही मामला नहीं, बल्कि हाल के हफ्तों में पाकिस्तानी अखबारों में ऐसी कई घटनाएं प्रकाशित हुई हैं।

DEMO PIC

रशीद इस मामले में आखिरकार दोषमुक्त हो गया है लेकिन उसकी बेचैनी बरकरार है। उन्होंने बताया कि अब उन्होंने अपना किराये का रिक्शा सड़कों पर चलाना बंद कर दिया है क्योंकि उन्हें डर है कि कुछ अन्य जांच एजेंसियां उन्हें उठा सकती हैं।

www।uttarakhandpost।com

Follow us on twitter – https://twitter।com/uttarakhandpost

Like our Facebook Page – https://www।facebook।com/Uttrakhandpost/