इतिहास रचने से दो कदम दूर रोहित शर्मा, ऐसा करने वाले होंगे भारत के पहले बल्लेबाज

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) नागपुर में होने वाले भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 मैच में रोहित शर्मा एक और कीर्तीमान रचने से बस दो कदम दूर है। जी हां, तीसरे टी-20 मैच में अगर रोहित शर्मा दो छक्के लगा देते है तो इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 400 छक्के हो जाएंगे। ऐसा करने वाले
 

नई दिल्ली (उत्तराखंड पोस्ट) नागपुर में होने वाले भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 मैच में रोहित शर्मा एक और कीर्तीमान रचने से बस दो कदम दूर है। जी हां, तीसरे टी-20 मैच में अगर रोहित शर्मा दो छक्के लगा देते है तो इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 400 छक्के हो जाएंगे। ऐसा करने वाले वह भारत के पहले और दुनिया के तीसरे खिलाड़ी होंगे।

आपको बता दें कि अब तक यह केवल दो ही बल्लेबाज कर पाए हैं। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद आफरीदी और वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 से ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है।

क्रिस गेल ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) में 534 छक्के उड़ाए हैं. क्रिस गेल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज हैं। शाहिद आफरीदी की बात करें तो वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। शाहिद आफरीदी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 476 छक्के ठोके हैं।

फिलहाल रोहित शर्मा ने वनडे में 232 छक्के, टेस्ट में 51 छक्के, वहीं टी-20 में 115 छक्के उड़ाए हैं।

Youtube – http://www.youtube.com/c/UttarakhandPost 

Twitter– https://twitter.com/uttarakhandpost                 

Facebook Page– https://www.facebook.com/Uttrakhandpost